Rajasthan: नौकरशाही में फेरबदल के बाद अब CM Ashok Gehlot की नजरें मंत्रिमंडल पर | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
After large-scale transfers to the bureaucracy in Rajasthan, now the next number is the cabinet reshuffle. The Gehlot government of Rajasthan has almost prepared for this. According to reports, the cabinet reshuffle can happen anytime after July 15. Through cabinet expansion and reshuffle, Chief Minister Ashok Gehlot wants to give a clear indication that he is the head of the government, in which case the government will continue to follow him. Several ministers with weak performance in cabinet reshuffle and expansion are set to be discharged

राजस्थान में नौकरशाही में बड़े स्तर पर तबादलों के बाद अब अगला नंबर मंत्रिमंडल फेरबदल का है। राजस्थान की गहलोत सरकार ने इसकी लगभग तैयारी कर ली है. खबरों के मुताबिक, 15 जुलाई के बाद कभी भी मंत्रिमंडल फेरबदल हो सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साफ संकेत देना चाहते हैं की सरकार के मुखिया वो हैं ऐसे में सरकार उन्हीं के अनुरूप चलेगी। मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार में कमजोर परफॉर्मेंस वाले कई मंत्रियों की छुट्टी होना तय है इसके अलावा कई मंत्री ऐसे भी हैं जो कई कई बार सरकार की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर चुके हैं।

#RajasthanNews #IASOfficerTransfer #CMAshokGehlot
Recommended