Guru Purnima 2020 : गुरु पूर्णिमा 2020 शुभ मुहुर्त । Guru Purnima Shubh Muhurat । Boldsky

  • 4 years ago
Guru Purnima Tithi will start from 11:33 am on July 4 and will end at 10:13 am on July 5. On this day, after worshiping the gurus, flowers are offered at their feet. On this day, even big, elderly people should touch their feet and take blessings, because from them too we keep learning something in our life.

गुरु पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 4 जुलाई को सुबह 11:33 बजे से होगा और समापन 5 जुलाई को सुबह 10:13 बजे होगा. इस दिन गुरुओं की पूजा करके, उनके चरणों में पुष्‍प अर्पित किए जाते हैं. इस दिन घर के बड़े, बुजूर्गों के भी पैर छूकर आर्शीवाद लेना चाहिए, क्‍योंकि उनसे भी हम अपने जीवन में कुछ न कुछ सीखते रहते हैं.

#GuruPurnima2020 #GuruPurnimaShubhMuhart

Recommended