Leg Spinner Piyush Chawla reveals his heated argument with a selector | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In a recent conversation with former India cricketer Aakash Chopra on his Youtube chat show ‘Aakash Vani’, Chawla recalled that once a selector criticised him for always picking wickets with googly delivery. “I remember once I spoke to a selector. That selector told me that I take most wickets from googly,” Chawla said. The 31-year-old was part of India team that won the 2007 T20I World Cup and 2011 ODI World Cup as well. But he played a little part in both the tournaments with other spinning options like Harbhajan Singh in the mix.

पीयूष चावला, गुगली मास्टर. एक समय पीयूष चावला भारत के उभरते सितारे हुआ करते थे. उन्होंने सनसनी तब मचा दी जब सचिन तेंदुलकर को गुगली पर बोल्ड किया था. भारत के लिए जल्दी खेलने का मौका भी मिल गया. पर कामयाबी ज्यादा मिल नहीं पायी. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें ज्यादा मौके दिए नहीं गए. इस लेग स्पिनर को एक बार अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा था. एक चयनकर्ता ने उनसे कहा था कि उन्हें इसलिए टीम में नहीं चुना जा रहा है, क्योंकि वह गुगली पर अधिक विकेट लेते हैं. आकाश चोपड़ा के 'आकाशवाणी' यूट्यूब चैनल पर पीयूष चावला ने चयनकर्ता के चौंकाने वाली बात का खुलासा किया.

#PiyushChawla #TeamIndia #CSK
Recommended