Former Pakistan cricketer Shahid Afridi tweets on Sopore Encounter | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Former Pakistan cricketer Shahid Afridi on Wednesday while commenting on the viral photograph of a three-year-old child who lost his grandfather after militants attacked a Central Reserve Police Force checkpoint in Sopore has said that, “no image can describe the plight of Kashmiris with such grim precision,”. The former skipper became one more name in the list of people commenting on the photographs of the child. The pictures of the killed civilian lying on the ground and his grandson standing nearby prompted intense outrage on social media.

कश्मीर पर राजनीति करके जाने कितने लोग नेता बन गए. अब इस फेहरिस्त में शाहिद अफरीदी का नाम शामिल हो गया है. शाहिद अफरीदी पिछले कुछ महीनों से लगातार कश्मीर को लेकर अपनी हमदर्दी जता रहे हैं. और माना भी जा रहा है कि वो चुनाव लड़ने की तैयारी में है. कोरोना से ठीक होते ही पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बार फिर से आग उगली है. दरअसल कश्‍मीर के सोपोर में बुधवार को आतंकी हमला हुआ और इसमें 65 साल के नागरिक बशीर अहमद को भी आतंकियों की गोली लग गई. बशीर के साथ उनका 3 साल का नाती भी था और वह शव के पास बैठकर रो रहा था. सीआरपीएफ के जवान उस बच्‍चे को क्रॉसफायरिंग वाली जगह से बचाकर उसकी मां के पास लेकर गए.

#ShahidAfridi #SoporeEncounter #Pakistan