औरैया: क्वारन्टीन सेंटर में अव्यवस्थाओ का भरमार

  • 4 years ago
औरैया के क्वारैन्टीन सेंटर में अव्यवस्थाओ का भरमार लगा पड़ा हैं। क्वारैन्टीन सेंटर में पानी, शौचालय और बिजली की किल्लत से लोग अब परेशान हो चुके हैं। क्वारैन्टीन सेन्टर में ठहरे लोगो का आरोप है कि समय से नही मिल रहा खाना। क्वारैन्टीन सेंटर के अंदर ही धरना पर बैठे लोग। पानी, सफाई, शौचालय की कर रहे हैं मांग। औरैया के जालौन रोड स्थित रंगमहल गेस्ट हाउस क़वारन्टीन सेंटर का मामला हैं।

Recommended