AB De Villiers reveals 2015 World Cup defeat was the reason behind his retirement | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Former South Africa cricketer AB de Villiers has recalled the moment when the Proteas were sent crashing out of the 2015 World Cup semi-final at the hands of New Zealand. The Kiwis stunned the South Africa by four wickets and just one ball to spare as they progressed into the final against eventual-champions Australia. AB de Villiers recalled the match and stated whilst it was a great game of cricket, it took him a lot of time to come to terms with the heartbreaking defeat.

साल 2018 में एबी डिविलियर्स ने संन्यास ले लिया. चौंकाने वाला फैसला था क्योंकि अगले ही साल विश्वकप खेला जाना था. हर कोई एबी डिविलियर्स के इस फैसले से हैरान था. आखिर एबी डिविलियर्स ने संन्यास क्यों लिया? इस बात का जवाब अब जाकर फैंस को मिला है. दरअसल, क्रिकबज पर एबी डिविलियर्स बात कर रहे थे. और इस दौरान उन्होंने कई अहम खुलासे किये अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर. एबी डिविलियर्स ने बताया कि साल 2015 विश्वकप के सेमिफाइनल में मिली हार की वजह से वो टूट गए थे. इस हार का दर्द इतना गहरा था कि वो उबर नहीं सके. लिहाजा, उन्हें इस हार ने संन्यास लेने के लिए मजबूर कर दिया.

#ABDeVilliers #SouthAfrica #SAvsNZ
Recommended