Mumbai में आज से चलीं 350 Local Trains, जानें कौन कर सकेगा सफर? | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Local trains have been expanded in Mumbai between the Corona crisis and the lockdown. Indian Railways has started operating 350 trains from today. This train has just been started for state and center employees. In these trains, people connected with the essential services identified by the state and the center will be able to use these trains. Please tell that Railway Minister Piyush Goyal had given information about this by tweeting.

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच मुंबई में लोकल ट्रेन का विस्तार किया गया है. भारतीय रेलवे में आज से 350 ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. ये ट्रेन अभी राज्य और केंद्र के कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है. इन ट्रेनों में राज्य और केंद्र द्वारा चिह्नित जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग इन ट्रेन्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.

#MumbaiLocalTrain #IndianRailway #Lockdown
Recommended