National Postal Worker Day: हाईटेक होते पोस्टल सर्विस में ये है डाकिया बाबू का हाल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Each year on July 1, the National Postal Worker Day is celebrated across the globe. As the name suggests, the National Postal Worker's Day is observed in order to create more awareness about the contribution of Postal Workers in our society. The National Postal Worker's Day promotes individuals to appreciate postal professionals for their work and thank them for their work. Apart from understanding the National Postal Worker Day meaning, one should also be aware of its history and significance.

वर्तमान में हम भले ही कुरियर पर शक कर सकते हैं, पर सरकारी पोस्टमैन का भरोसा और सम्मान आज भी वैसा ही है। कुछ दशक पहले की बात है, तब संचार का माध्यम केवल चिट्ठी होती थी। डाकिया की साइकिल की घंटी बजने का सबको इंतजार रहता था। समय बदला, इंटरनेट का दौर आया। बदलते वक्त के साथ बदलती तकनीक की वजह से लोग चिट्ठी से होते हुए कम्प्यूटर और स्मार्ट फोन से ईमेल और वीडियो कॉलिंग तक आ पहुंचे। लेकिन डाक घर और डाकिये भी समय के अनुसार खुद को ढालने में लगे हुए हैं.

#Postman #PostOffice #OneindiaHindi

Recommended