Corona Mumbai :Mumbai Police की जनता से अपील,घर से 2 किमी के दायरे में ही घूमें | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
New guidelines have now been issued in the growing city of Corona virus (Kovid-19) in Mumbai city of Maharashtra. According to the new guidelines, people have to move within a radius of 2 km from their home. If someone is found to be moving beyond this, then taking action against him, his vehicle will be confiscated and also fined. However, private vehicles are allowed to go beyond this scope only for the general public to go to office and get treatment in emergency. These new guidelines have been issued by Mumbai Police on Sunday.

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के बीच अब नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नई गाइडलाइंस के मुताबिक लोगों को अपने घर से 2 किमी के दायरे में ही घूमना होगा। अगर कोई इससे आगे घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा और जुर्माना भी लगेगा। हालांकि निजी वाहन से आम लोगों को कार्यालय जाने और इमरजेंसी में इलाज कराने के लिए ही इस दायरे से आगे जाने की अनुमति है।मुंबई पुलिस ने ये नए दिशा निर्देश रविवार को जारी किए गए हैं।

#Coronavirus #Maharashtra #Mumbai

Recommended