This Day in Sports History : Brazil Won their first World Cup beating Sweden in 1958| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On 29 June 1958, Brazil won their first World Cup, beating hosts Sweden 5-2. Both teams were looking to recover from disappointment four years earlier. After finishing as runners-up in 1950, Brazil exited the 1954 tournament in the first knockout round, while Sweden, the third-place finishers in 1950, failed even to qualify in 1954. In 1958, they both won their groups then advanced to the Final, Brazil with wins over Wales (1-0) and France (5-2) and Sweden with wins over the Soviet Union (2-0) and West Germany (3-1). A crowd of 51,800 turned out to watch the Final, played at the Råsunda Stadium in Solna, while many millions more tuned in to the television broadcast.

ब्राजील, फुटबॉल की दुनिया की सबसे ताकतवर टीम. एक समय ब्राजील का दबदबा रहता था. ऐसे-ऐसे ब्राजील के फुटबॉलर थे जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते थे. पर 21वीं सदी में ब्राजील का दबदबा कम हुआ है. पिछले चार विश्वकप से ब्राजील खाली हाथ लौट रहा है. आखिरी बार 2002 में ब्राजील ने विश्वकप का खिताब जीता था. ब्राजीली टीम ने 1958 में अपना पहला विश्वकप खिताब जीता था. 1958 का विश्वकप कई मायनों में ऐतिहासिक और स्पेशल रहा. क्योंकि इसी विश्वकप में पहली बार दुनिया ने पेले की प्रतिभा को देखा था. 1958 के विश्वकप में जस्ट फोन्टेन ने सर्वाधिक 13 गोल जरूर दागे थे. पर ये विश्वकप पेले के नाम से कहलाया. महज 17 साल की उम्र में पेले ने विश्वकप में गोल किया था और सबसे कम उम्र में गोल दागने का रिकॉर्ड भी बनाया.

#Brazil #Sweden #FIFA

Recommended