Lockdown: 30 June तक निपटा लें ये 5 जरूरी काम, नहीं तो आपको हो सकता है नुकसान | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The coronavirus lockdown has brought the country's economy to a standstill. The movement of people was stopped due to the complete lockdown in the country. Therefore, the final dates of many financial operations were changed at that time. Now the last date for many works is 30 June. Otherwise you may have to pay a fine. Let us tell you which are the things for which 30 June is the last date and from 1 July there will be a big change.

कोरोना वायरस लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था का पहिया पूरी तरह ठप हो गया है। देश में पूरी तरह से लॉकडाउन के चलते लोगों की आवाजाही बंद हो गई थी। लिहाजा उस दौर में कई फाइनेंशियल कामकाजों की आंतिम तारीखों में बदलाव कर दिया गया था। अब कई कामकाजों की आखिरी तारीख 30 जून है। नहीं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं कि ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं, जिनके लिए 30 जून आखिरी तारीख है और 1 जुलाई से उसमें बड़ा बदलाव होगा।

#Lockdown #PMNarendraModi #Coronavirus
Recommended