कानपुर: जिले में चीनी सेना की निकाली गई शव यात्रा, हुआ दाह संस्कार

  • 4 years ago
भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में भारतीय सैनिकों के शहादत को लेकर लोगों में आक्रोश है। किदवई नगर में आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले, चीनी सेना और चाइनीज़ सामानों की शव यात्रा निकाली गयी। इतना ही नहीं इनकी सांकेतिक शव यात्रा निकालकर इसका बकायदा दाह संस्कार भी किया गया। इस मौके पर लोगों से चीनी सामान के बहिष्कार की भी अपील कर आर्थिक युद्ध की बात कही गई।

Recommended