Rajiv Gandhi Foundation: China से फंडिंग के आरोपों पर चिदंबरम का नड्डा पर हमला | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Senior Congress leader P Chidambaram on Saturday hit back at BJP President Jagat Prakash Nadda's allegations related to the 'Rajiv Gandhi Foundation (RGF)' and questioned Prime Minister Narendra Modi whether the Chinese army in Ladakh was allowed by RGF to return the money to China The encroachment will end and the status quo of the former will be restored. He tweeted, "BJP President JP Nadda specializes in speaking semi-state. My colleague Randeep Surjewala revealed half of his truth yesterday.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के राजीव गांधी फाउंडेशन से जुड़े आरोपों को लेकर पलटवार किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्या आरजीएफ की तरफ से चीन को पैसा लौटा देने से लद्दाख में चीनी सेना का अतिक्रमण खत्म हो जाएगा और पूर्व की स्थिति बहाल हो जाएगी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अर्धसत्य बोलने में माहिर हैं. मेरे सहयोगी रणदीप सुरजेवाला ने कल उनकी आधी सच्चाई उजागर की.'

#BJP #RajivGandhiFoundation #ChineseFunding

Recommended