फर्जी दस्तावेज तैयार कर सेना में भर्ती कराने वाले 3 गिरफ्तार

  • 4 years ago
यूपी के जनपद शामली के थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर सेना में भर्ती कराने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार। कब्जे से फर्जी दस्तावेज, चैक, एटीएम, मोबाइल फ़ोन, नकदी व फोक्स वेगन कार बरामद। अवगत कराना है कि दिनांक 26.06.2020 को थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए फर्जी दस्तावेज सामान्य निवास/जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज तैयार कराकर गैर जनपद एवं प्रातों के युवकों को स्थानीय दर्शाकर तथा फ़र्ज़ी प्रपत्रों के आधार पर सेना में भर्ती कराने का काम करने वाले शातिर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्ज़े से फर्जी दस्तावेज़ के साथ ही बैंक चैक, एटीएम, मोबाइल फोन, नकदी व एक गाड़ी फॉक्स वेगन बरामद हुए है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में थाना गढीपुख्ता पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ में प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके द्वारा फर्जी आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, सामान्य निवास प्रमाण पत्र आदि तैयार कराकर बेरोजगार युवकों को सेना में भर्ती कराया जाता है, जिसके लिए भर्ती होने वाले युवकों से मोटी रकम ली जाती है । अभियुक्तों के कब्ज़े से जो फर्जी सामान्य निवास एवं जाति प्रमाण पत्र बरामद हुए है। वो जनपद शामली का पता दर्शा कर बनवाये गए हैं। जिनके आधार पर तीन अभ्यर्थी स्वयं को जनपद शामली का निवासी बता रहे थे।

Recommended