Assam के 6000 Farmers का पानी भूटान ने नहीं रोका | खबर का भूटान और असम के मुख्य सचिव ने किया खंडन
  • 4 years ago
भूटान ने भारतीय किसानों के लिए नदियों का पानी रोक दिया है. मगर यह बात सच नहीं है. भूटान द्वारा पानी रोकने की खबर फैली तो असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने मामला साफ किया. उन्होंने बताया कि ये बिल्कुल गलत सूचना है. उन्होंने ट्वीट किया-'भूटान द्वारा पानी रोके जाने की मीडिया रिपोर्ट बिल्कुल गलत है. पानी रोका नहीं गया था बल्कि नदी को साफ किया जा रहा था ताकि भारत के सिंचाई क्षेत्रों तक प्रवाह बनी रहे. भूटान ने नदी में जमी गंदगी (ब्लॉकेज) को साफ कर सच में भारत की मदद की है
Recommended