मेडिकल लाइसेंस की आड़ में किया जा रहा नर्सिंग होम का संचालन
  • 4 years ago
फ़तेहपुर, हस्वा। थारियाव थाना क्षेत्र में झोला-छाप डॉक्टरों की बाजार सजी हुई है। डिग्री कही है तो डॉक्टर कही से आ कर गांव के लोगों को बीमारी के नाम पर बड़ी-बड़ी जांच करवा लेते हैं। क्योंकि इस जांच में छोला-छाप डाक्टरों के बड़ा कमीशन दिया जाता था। क्षेत्र में छोला-छाप के अलावा मेडिकल लाइंस के आड़ में खुल आम गांव में आए मरीजों को बोतल चढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मेडिकल लाइंस संचालक रोगी को बोतल लगाते हुए नजर आ रहा है।
Recommended