National Pride: 1962 के युद्ध में चीन को धूल चटाने वाले योद्धाओं की वीरगाथा | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Sino-Indian War, also known as the Indo-China War and Sino-Indian Border Conflict, was a war between China and India that occurred in 1962. A Chinese disputed Himalayan border was the main cause of the war. There had been a series of violent border skirmishes between the two countries after the 1959 Tibetan uprising, when India granted asylum to the Dalai Lama. 37 brave Soldiers Of Karnal Gave Martyrdom In this war.

आज हम अपने इस खास शो बताएंगे एक ही जिले के उन 37 रणबांकुरे की कहानी जिन्होंने मां भारती की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दे दी थी. जी हां...वो जिला है वीरों की भूमि हरियाणा का करनाल. वही करनाल जो महाभारतकाल के वीर योद्धा राजा कर्ण की नगरी भी था। वीरों की इस धरती पर भगवान श्रीराम की सेना को उन्हीं के बेटे लव-कुश ने बंदी बना लिया था, मुगलों को भी यहां के वीरों ने कई युद्धों में परास्त किया। पानीपत और तरावड़ी की लड़ाई इतिहास के पन्नों में दर्ज है।

#IndiaChinaDispute #GalwanValley #MartyrSoldiers
Recommended