Mohammed Hafeez challenges Pakistan Cricket Board over Covid-19 Test reports | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Mohammad Hafeez had tested positive for Covid-19 in the tests conducted by the Pakistan Cricket Board following which he decided to take a private test which turned out to be negative. PCB CEO Wasim Khan lashed out at Hafeez for not consulting with the board before he decided to take a private test and even called the Pakistan all-rounder to let him know that they were disappointed with him. Hafeez was among the 10 Pakistan cricketers who tested positive for Covid-19 but he decided to take a second opinion on his own, the result of which turned out to be negative.

पाकिस्तान के ऑलराउंडर और अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने एक बार फिर बगावत की है. अपने ही क्रिकेट बोर्ड से मोहम्मद हफीज ने पंगा लिया है. जिसकी वजह से बोर्ड के सीईओ वसीम खान भी नाराज है. दरअसल, हुआ कुछ ये कि मोहम्मद हफीज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया. इसके बाद उनका इंग्लैंड दौरे पर जाने का नाम लगभग कैंसिल हो गया. मोहम्मद हफीज नहीं माने और उन्होंने फिर से टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट्स नेगेटिव आया. अब यहाँ पर सवाल खड़ा हो गया कि क्या सच में मोहम्मद हफीज का टेस्ट जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराया है. वो गलत था. आप जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की रिपोर्ट को चैलेन्ज करेंगे तो जाहिर है कि उपरवाले लोगों को बुरा तो लगेगा ही.

#MohammedHafeez #PCB #Pakistan

Recommended