जब पुलिस कप्तान ने संभाली एम्बुलेन्स की स्टेयरिंग

  • 4 years ago
जनपद मे शव को ले जाने की पुलिस की आ रही दिक्कत अब दूर हो जाएगी , क्योंकि अब पुलिस के पास अपनी खुद की शव को ले जाने की एम्बुलेन्स हो गयी है । जिलाधिकारी के द्वारा प्रदत्त इस वाहन से बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक इस कदर उत्साहित हो गए कि वह इस एम्बुलेन्स को खुद चला कर पुलिस लाइन लेकर गए ।


बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर आज जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने पुलिस की सहायता के लिए एक वाहन की चाबी सौंपी , यह वाहन पुलिस की शव को लाने की को ध्यान में रख कर दिया गया , इस वाहन के मिलने के बाद पुलिस का भी मानना है कि इस एम्बुलेन्स के मिलने के बाद जो शवो को लाने में दिक्कत हो रही थी वह अब दूर हो जाएगी और शवों को सम्मान सहित उनके घर पहुँचाया जा सकेगा । एम्बुलेन्स मिलने से पुलिस अधीक्षक इस कदर उत्साहित हो गए कि उन्होंने खुद उसकी स्टेयरिंग सम्भाल कर चलाते हुए पुलिस लाइन लेकर गए ।

Recommended