मॉनसून के राजस्थान में दस्तक देने की खबर से क्यों खुश है भ्रष्ट अफसर, देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया
  • 4 years ago
तेज गर्मी से जूझ रहे राजस्थान वासियों के लिए अच्छी खबर आ गई है .बुधवार को प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के आगमन से 12 जिलों में बरसात होने की खबर है. मॉनसून ने जैसलमेर जिले से राजस्थान में प्रवेश किया है. इस बार मौसम विभाग ने राज्य में अच्छी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है .इस खबर से किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है बारिश अच्छी होने से किसानों की फसल अच्छी होगी और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी . मगर आर्थिक स्थिति सुधरने की उम्मीद तो किसानों के अलावा अन्य लोगों ने भी मॉनसून से लगा रखी है. हर साल जब मॉनसून आता है तो सरकारी महकमों में उसको लेकर तैयारियां शुरू होती है .ज्यादा बारिश की संभावना को देखते हुए विभागों में कई तरह के कार्य किए जाते हैं. मशीनें उपकरण खरीदे जाते हैं, जिनमे भ्रष्ट लोग अपने लिए कमाई का अवसर तलाशते हैं. ऐसे लोग मॉनसून की दस्तक को अपने दरवाजे पर लक्ष्मी जी की दस्तक समझते हैं. सरकारी दफ्तरों में मॉनसून के नाम पर होने वाली बंदरबांट को दर्शा रहा है कार्टूनिस्ट सुधाकर का ये कार्टून.
Recommended