मनोकामना पूर्ति के लिए यहाँ चढ़ाई जाती है जानवरों की बलि, जानिए क्या है पूरी कहानी
  • 4 years ago
चिरगांव, झांसी। आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह में हजारों बकरी-बकरा, मुर्गी-मुर्गा की बलि चढ़ाई जाती है। जब इस बारे में पड़ताल की गई तो पाया गया कि यह स्थान नेशनल हाईवे कानपुर लाइन झांसी जनपद के चिरगांव के अंतर्गत बरल और कर गोवा के बीच में बाएं हाथ पर स्थित है और लोगों की मान्यता है कि जिस भी बेटी की डोली इस मार्ग से निकलती है तो उस बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए बंधिया महाराज जी का आशीर्वाद बना रहता है। और इसके लिए महाराज जी को भक्तगण बकरी-बकरा, मुर्गा, भेड़ आदि की बलि चढ़ाते हैं और इसी के साथ पूजा सामग्री जैसे लोंग, इलायची, सुपारी, खेल बतासा, पान, शराब, अंडा, आदि चढ़ाकर महाराज जी को प्रसन्न किया जाता है। और वही भक्तगण अपने परिवार, सगे संबंधियों के साथ मंदिर के आसपास हांडी पर पका कर खाते हैं तथा इसके लिए तकरीबन 500-500 मीटर की दूरी पर भी हांडी चढ़ाने के लिए लोग तैयार रहते हैं। और हां जी चढ़ाकर सभी लोग एक साथ मिलकर खाते पीते हैं। 
Recommended