शेर झुंड में हमेशा क्यों रहते हैं ? Lion interesting facts | Why Lion haunting in group | Boldsky
  • 4 years ago
You must have known that the lion is called the 'king of the jungle', but do you know why the lion is seen in the herd itself? Although the existence of lions on the earth is very old, but it is very difficult to know about their history, because the fossils of animals are mostly not found. However, a few years ago, Doctor Ross Barnett of Durham University, Britain, studied fossils of lions of different species kept in museums around the world, according to which the history of modern lions is about 1,24,000 years old.Many reasons are said about why lions always live in herds. The female lion is believed to prefer to remain in the group for hunting purposes, but there is no strong evidence for this. Apart from this, it is also believed that lions live in groups to protect their territory. They believe that the larger their group, the larger the area they will occupy.

ये तो आप जानते ही होंगे कि शेर को 'जंगल का राजा' कहा जाता है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आखिर शेर झुंड में ही क्यों नजर आते हैं? वैसे तो धरती पर शेरों का अस्तित्व काफी पुराना है, लेकिन उनके इतिहास के बारे में जानना बेहद ही मुश्किल है, क्योंकि जानवरों के जीवाश्म ज्यादातर मिलते नहीं हैं। हालांकि कुछ साल पहले ब्रिटेन की डरहम यूनिवर्सिटी के डॉक्टर रॉस बारनेट ने दुनियाभर के म्यूजियम में रखे विभिन्न प्रजातियों के शेरों के जीवाश्म का अध्ययन किया था, जिसके मुताबिक आधुनिक शेरों का इतिहास करीब 1,24,000 साल पुराना है।शेर हमेशा झुंड में क्यों रहते हैं, इसको लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं। माना जाता है कि मादा शेर शिकार के उद्देश्य से समूह में रहना पसंद करती है, लेकिन इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं। इसके अलावा यह भी माना जाता है कि शेर अपने इलाके को सुरक्षित रखने के लिए समूह में रहते हैं। उनका मानना होता है कि जितना बड़ा उनका समूह होगा, उतने ही बड़े इलाके पर उनका कब्जा होगा।

#LionInterestingFacts #LionHauntingFacts #InterestingFactsLatest
Recommended