Baking Soda Shampoo से बालों का टूटना झड़ना बंद | Baking Soda Shampoo for hair growth | Boldsky
  • 4 years ago
Hair fall is a common problem. Due to increasing pollution and poor eating habits, the hair becomes weak and breaks. Not only this, other problems related to hair also arise due to dust and dirt and dirt. In such a situation, proper care of hair is required. It is also very important to use proper shampoo for hair cleaning. Actually, choosing the right shampoo for hair has always been a difficult task. Many times we use a shampoo on the advice of a doctor, so many times we buy a shampoo from the market after seeing the advertisement. Often these shampoos do not work properly on the hair and the hair tends to break more than before. Home made baking soda shampoo removes dirt from the hair root and makes them strong.

बालों का टूटना और झड़ना एक आम समस्या है। बढ़ते प्रदूषण और खराब खानपान की आदतों के कारण बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, धूल-मिट्टी और गंदगी के कारण बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं। ऐसी स्थिति में बालों की सही देखभाल की जरूरत पड़ती है। बालों की सफाई के लिए उचित शैंपू का इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है। दरअसल, बालों के लिए सही शैंपू चुनना हमेशा से ही एक मुश्किल भरा काम रहा है। कई बार हम डॉक्टर की सलाह से कोई शैंपू इस्तेमाल करते हैं, तो कई बार विज्ञापन देखकर बाजार से कोई शैंपू खरीद लाते हैं। अक्सर ये शैंपू बालों पर सही तरीके से काम नहीं करते हैं और बाल पहले की अपेक्षा अधिक टूटने लगते हैं। घर में बनाया गया बेकिंग सोडा शैंपू बालों की जड़ से गंदगी दूर करता है और इन्हें मजबूत बनाता है।

#BakingSodaShampoo #BakingSodaShampooForHairGrowth
Recommended