विद्यालय की आमदनी बढ़ाने के लिये अध्यापिका ने खेती किसानों को दी

  • 4 years ago
फ़तेहपुर। 9 वर्षों बाद विद्यालय की खेती पर कब्ज़ा करके प्रधान अध्यापिका ने खुली बैठक में लगभग 9 बीघे खेती को एक साल के लिए ठेके पर तीन किसानों को दिया गया है। जिससे विद्यालय की सालाना कमाई 28 हजार पाँच सौ रूपये रहेगी। इस पैसे से विद्यालय का विकास करवाया जायेगा। हसवा बीआरसी क्षेत्र के प्राथिमक विद्यालय के संनगाव विद्यालय मे खुली बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रधान अध्यापिका तारावती ने गाँव के लोगो को बताया कि अधिकारियों की मदद से काफी प्रयास के बाद विद्यालय की लगभग 9 बीघे मे कब्ज़ा कर के गरीब किसानो को एक साल के लिए ठेके पर उठाया जायेगा। गावँ के ही कई लोगो ने बोली लगाई। लेकिन सबसे अधिक शियाराम ने 15 हजार मे 3 बीघे एक साल के लिए ठेके पर लिया, दूसरे नंबर पर संतोष कुमार ने ढाई बीघा 7 हजार छ सौ रूपये । और तीसरे नंबर पर जयकरन ने 4 बीघे के 6 हजार रूपये की फाइनल बोली पर तीनो किसानो से जमानत राशि जमा करवाते हुए बताया कि एक हफ्ते मे शेष राशि जमा करना होगा। नहीं तो जमानत राशि जब्त हो जायेगी।

Recommended