India China Tension : JP Nadda के वार पर P Chidambaram का पलटवार, कह दी ये बात | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The India-China dispute has sparked a war between the BJP and the Congress over the China dispute. The series of attacks on each other continues. First of all, former Congress President Rahul Gandhi did not delay the Modi government, but BJP President JP Nadda retaliated. Former Union Minister P. Chidambaram took the front on behalf of Congress on the attack of Nadda. In a tweet, Chidambaram has responded to the BJP president.

भारत-चीन विवाद पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच चीन विवाद को लेकर आर-पार की जंग छिड़ गई है. एक-दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. सबसे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा तो देर ना करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया. नड्डा के अटैक पर कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने मोर्चा संभाल लिया. चिदंबरम ने एक ट्वीट करते हुए इस मामले में बीजेपी अध्‍यक्ष को जवाब दिया है.

#JPNadda #PChidambaram #oneindiahindi

Recommended