अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं करते बीजेपी सांसद-विधायक, लगाए गंभीर आरोप
  • 4 years ago
देश की जनता का भाजपा पर विश्ववास चरम पर है, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यही है कि वह हर चुनाव भारी अन्तर से जीत रही है। मगर शायद बीजेपी के सांसदों और विधायकों का विश्वास जीतने में सरकार की पुलिस नाकाम हो रही है। बाराबंकी में भाजपा के विधायकों और सांसदों के पत्रों से यह साफ हो गया है कि उन्हें अपनी ही सरकार की पुलिस पर भरोसा नहीं है। इसीलिए वह एक मामले को लेकर पुलिस की बजाय अन्य जांच एजेंसियों के माध्यम से जांच कराने की अपील मुख्यमंत्री से कर रहे हैं।

मामला बाराबंकी जनपद के थाना मसौली इलाके के बांसा गांव का है। जहां पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व एक युवक नसरुद्दीन को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में पसमांदा मुस्लिम समाज ने आंदोलन की राह अपनाते हुए पुलिस को भी कटघरे में खड़ा कर दिया और इसमें उनको साथ मिला बाराबंकी के भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत, विधायक बैजनाथ रावत, विधायक राम नरेश रावत, विधायक शैलेश सिंह शैलू का। इन भाजपा के नामचीन नेताओं ने भी पसमांदा मुस्लिम समाज की हां में हां मिलाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर निष्पक्ष जांच कराये जाने की बात कही। इन नेताओं के पत्रों की खास बात यह है कि इन लोगों ने मुख्यमंत्री से यह अनुरोध किया है कि बाराबंकी पुलिस के द्वारा निष्पक्ष जांच होना संभव नहीं है और किसी अन्य जांच एजेन्सी से इस घटना की जांच कराई जाए।
Recommended