Coronavirus : Plasma Donate करने के नाम पर Delhi Assembly Speaker के साथ ठगी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
There is no shortage of new cases of corona virus in India. The number of infected patients has crossed 4 lakh 25 thousand in the country in the midst of ever increasing cases. The whole world is in trouble due to corona virus infection. In such a situation, fraud is on. A case of cheating has come up in the name of Plasma Donet in the country's capital, Delhi. The cheating was done with Delhi Assembly Speaker Ramnivas Goyal, he has filed a case with Delhi Police in this case.

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही. देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख 25 हजार के पार पहुंच गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया परेशानी में है. ऐसे में ठगी का गोरखधंधा चालू है. देश की राजधानी दिल्‍ली में प्‍लाज्‍मा डोनेट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. दिल्‍ली विधानसभा अध्‍यक्ष रामनिवास गोयल के साथ ये ठगी की गई, उन्‍होंने इस मामले में दिल्‍ली पुलिस के पास मामला दर्ज कराया है.

#Coronavirus #PlasmaDonate #oneindiahindi
Recommended