Rajinder Goel के निधन पर भावुक हुए Sourav Ganguly, कहा- एक महान खिलाड़ी को खो दिया | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
India's finest left-arm spinners, Rajinder Goel died aged 77 on Sunday after battling long-term illness. Goel passed away at his residence in Kolkata.Rajinder Goel never played for India but was regarded as a fine left-arm spinner who played during the era of Bishan Singh Bedi. Goel played 157 first-class matches, most of them for Haryana, and finished with 750 wickets. BCCI President Sourav Ganguly expressed condolences.

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले राजिंदर गोयल को सिर्फ अच्छे क्रिकेटर ही नहीं बल्कि भले इंसान के रूप में भी याद किया जाएगा, बाएं हाथ के स्पिनर गोयल को घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद कभी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली, 21 जून 2020 को 77 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, गोयल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 157 मैच खेलकर 750 विकेट लिए थे, उनके निधन पर सौरव गांगुली ने शोक जताया है।

#RajinderGoel #RajinderGoeldied #SouravGanguly

Recommended