यूपी में ऐसे दिया जा है लोकल पर ज़ोर

  • 4 years ago
मिर्ज़ापुर. कोरोना वायरस महामारी और उसके चलते लगा लॉक डाउन, लोगों के रोजगार के लिये बड़ा संकट बनकर सामने आया। काम धंधे बंद हुए तो बड़ी तादाद में बेरोजगारी भी बढ़ी। महिलाओं के लिये यह संकट कुछ ज़्यादा ही परेशान करने वाला गुज़र रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर और लोकल का नारा दिया तो उसका असर भी दिखने लगा है। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर ने जो कदम उठाया है वह इस दिशा में बेहतर शुरुआत कही जा सकती है। यहां बेसिक शिक्षा विभाग ने महिलाओं को लाखों बच्चों के लिये स्कूल ड्रेस तैयार करने को कहा है।

ज़िले में करीब 2200 प्राइमरी स्कूल हैं, जिनमें लाखों बच्चे पढ़ते हैं। सरकार सभी को फ्री में स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराती है। अब तक ये ड्रेस कानपुर, लुधियाना और दिल्ली के बड़े बड़े सप्लायर्स से लिये जाते थे। पर कोरोना और लॉक डाउन के चलते बढ़ी बेरोज़गारी के संकट को देखते हुए अब स्थानीय स्तर पर ही इसकी उपलब्‍धता सुनिश्चित करायी जा रही है। ग्रामीण इलाकों में उत्तर प्रदेश सरकार की और से चलाए जा रहे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओ को रोज़गार देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम शुरू हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को निशुल्क बांटा जाने वाला स्कूल ड्रेस स्थानीय स्तर पर महिलाओं से तैयार करा रहा है।

Recommended