इन्दिरा नगर में बदहाल सड़कों पर डामरीकरण कार्य शुरू, रहवासियों में हर्ष की लहर
  • 4 years ago
नीमच इन्दिरा नगर व इन्दिरा नगर विस्तार की बदहाल सड़को से त्रस्त रहवासियों के हित में सड़को की दशा सुधारने हेतु पूर्व पार्षद व जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश पोरवाल व मनीष चान्दना ने आवाज उठाते हुए जिम्मेदारों को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया था सात दिन के अंदर कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे उसी का परिणाम रहा कि गुरूवार को इन्दिरा नगर विस्तार में नपा द्वारा सड़कों का कार्य शुरू कर दिया गया । ज्ञात रहे कि इन्दिरा नगर व इन्दिरा नगर विस्तार के कई रास्तें जर्जर होकर गढढों की शक्ल इख्तियार कर रखी थी। ठेकेदार ने सडक व सीवर लाईन का काम अधूरा छोड रखा है। रहवासियों को आवागमन हेतु दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई रहवासी गिरकर घायल हो चुके है। वर्तमान में हुई बारिश से सडको में गढ्ढों में पानी भर गया था जहां से निकलना परेशानियों भरा सफर बन गया था। जानकारी के बाद भी नपा के जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे थे रहवासियों में गहन आक्रोश पनप रहा था। इस संबंध में पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल व मनीष चान्दना ने रहवासियों के साथ मौका मुआयना किया व हालात जाने इसके पश्चात समाचार पत्रों से व संबंधित अधिकारी की जानकारी में क्षैत्र की दयनीय सड़कों का मामला लाया गया। और 7 दिनों का अल्टीमेटम देकर नगरपालिका के जिम्मेदारों को आगाह करते हुए चेताया कि आमजनता के प्रति अपना रवैया सुधारना होगा। आधू अधूरे पड़े कार्यो को शीघ्र करवाकर रहवासियों को राहत प्रदान करना चाहिये। 
Recommended