शामली में कोरोना विस्फोट, 13 पाॅजिटिव मिले
  • 4 years ago
जिले में कोरोना के मामले तेजी केे साथ बढते जा रहे हैं। शुक्रवार को एक साथ 13 कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन में खलबली मच गयी है। सभी संक्रमित मरीजों को आनन-फानन में उपचार के लिए कोविड अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है, वहीं इन क्षेत्रों को भी सील करने की कार्रवाई के साथ-साथ सैनेटाइजर के छिडकाव का कार्य भी शुरू करा दिया गया है। जिले में इतनी बडी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद लोगों में भी दहशत बढ गयी है। संक्रमित मरीजों में शामली शहर के पांच, कांधला के पांच तथा कैराना के तीन लोग शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से जिले में कोराना पाॅजिटिव केस मिलने का क्रम जारी था लेकिन शुक्रवार को जिले में कोरोना विस्फोट हो गया। जिला प्रशासन को मिली जांच रिपोर्ट में 13 लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन में खलबली मच गयी है। इन मरीजों में शामली के मौहल्ला दयानंदनगर से एक, माजरा रोड से चार, कांधला के गंगेरू रोड से चार, गांव मतनावली से एक तथा कैराना के बधेव से तीन लोग शामिल हैं। इनमें से आठ लोग पहले से ही प्रशासन द्वारा क्वारंटीन कराए गए हैं। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी पाॅजिटिव मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करा दिया है। साथ ही इन सभी क्षेत्रों को सील करते हुए सैनेटाइज के छिडकाव का कार्य भी प्रारंभ करा दिया गया है। दूसरी ओर जिले में इतनी बडी संख्या में कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद लोगों में भी दहशत बढ गयी है। गौरतलब है कि गुरुवार को शामली के मोहल्ला कृष्णानगर, टीचर्स कॉलोनी कैराना, बुच्चाखेडी कैराना, लिसाढ़ और भनेड़ा जट गांव में कोरोना पाॅजिटिव केस मिले थे जबकि बुधवार को भी जिले में 6 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए थे।
Recommended