योग दिवस से पहले इंदौर में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10 हजार ने किया ऑनलाइन योग

  • 4 years ago
योग दिवस से 1 दिन से पूर्व इंदौर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। योग गुरु बाबा रामदेव के साथ 10 हजार से अधिक लोगों ने ऑनलाइन योग कर इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के साथ ही इंदौर पहला ऐसा शहर बन चुका है, जहां पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ ऑनलाइन योग किया हो इसे लेकर शहर के सांसद ने भी लोगों को बधाई भी दी। दरअसल इंदौर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व बाबा रामदेव के साथ एक विशेष सत्र आयोजित किया गया| इस लाइव कार्यक्रम में जुड़ने के लिए लोगों के रजिस्टर भी ऑनलाइन ही करवाए गए थे। ऑनलाइन कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने इंदौर शहर के लोगों को योग से जुड़े टिप्स बताएं, जिनसे कोरोनावायरस से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।फेसबुक टि्वटर एप्लीकेशन के माध्यम से 10 हजार से अधिक लोग जुड़े| इस कार्यक्रम के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी सूचना दी गई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस पूरे कार्यक्रम के लिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट देकर आधिकारिक रूप से घोषणा की।

Recommended