चीनी उत्पाद के बहिष्कार को लेकर प्रसपा ने दिया ज्ञापन

  • 4 years ago
चीनी उत्पाद के वहिष्कार को लेकर प्रसपा ने दिया ज्ञापन। चीनी उत्पाद के वहिष्कार की मांग को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महा सचिव लखन प्रताप सिंह ने प्रधान मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन देते हुए उन्होंने बताया कि लद्दाख की गलवन घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद अब समय आ गया है कि चीन को मुँह तोड़ जबाब मिले और उसे न केवल सामरिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी माकूल जबाब दिया जाए चीन की कायराना हरकत से देश मे आक्रोश है धोखा देना चीन की पुरानी आदत है। चीनी खतरे को लेकर आदरणीय मुलायम सिंह ने हमेशा चेताया उन्होंने हमेशा कहा देश को वास्तविक खतरा चीन से है। लेकिन हमारी सरकारें चीन के प्रति हमेशा उदासीन रही जहाँ एक ओर चीन सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है और भारत के दुश्मनों को प्रश्रय दे रहा है। तो वही दूसरी ओर अपना सस्ता उत्पाद बेचकर भारतीय उत्पादों को नुकसान पहुंचा रहा है। भारत से कमाए गए मुनाफे से अपनी रक्षा शक्ति को मजबूत कर रहा है। जिसका प्रयोग वह सीमा पर तैनात हमारे ही जवानों के खिलाफ कर रहा है। अब समय आ गया है कि हम स्वदेशी का अधिक से अधिक बढ़ावा देकर चीनी उत्पादों का वहिष्कार करे। 

Recommended