India China Tension: Foreign Ministry से सुनिए अब तक का पूरा अपडेट | Galvan Valley | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
India has again made it clear that there can be no compromise with sovereignty and territorial integrity, no matter what the situation and whatever is in front. External Affairs Ministry spokesperson Anurag Shrivastava, while replying to the questions of journalists at the press conference, said that India is in favor of peaceful resolution of differences, but is ready to take all kinds of actions according to the situation. He hoped that China would restrict its activities to its territory.

भारत ने फिर से स्पष्ट कर दिया है कि संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से कोई समझौता नहीं हो सकता है, चाहे परिस्थिति कुछ भी हो और सामने कोई भी हो. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारत मतभेदों के शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर रहा है, लेकिन हालात के मुताबिक हर तरह की कार्रवाई को भी तैयार रहता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन अपनी गतिविधियां अपने इलाके तक सीमित रखेगा.

#IndiaChinaTension #ForeignMinistry #oneindiahindi
Recommended