सड़क निर्माण को लेकर सांसद ने कि अधिकारियों के साथ बैठक

  • 4 years ago
एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष और इटावा के सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने पीडब्ल्यूडी एन एच डिवीजन इटावा के अधिकारियों व भरथना के उपजिलाधिकारी तहसीलदार और लेखपाल को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा है कि इटावा-कन्नौज हाईवे चौड़ीकरण के नाम पर किसी सूरत में भरथना को उजाड़ा नही जाये। इसके लिए सभी अधिकारी अभी से तय करले की उन्हें क्या करना है। इटावा के सांसद और भारत सरकार में अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने बुधवार को अपने पैतृक गांव नगरिया सारावा में पीडब्ल्यूडी इटावा के एक्सईएन चन्द्र शेखर पीडब्ल्यूडी एन एच डिवीजन इटावा के एई सुभाष चन्द्र शर्मा सहित भरथना के उपजिलाधिकारी आईएएस इन्द्रजीत सिंह भरथना तहसीलदार गजराज सिंह आदि सम्बंधित मामला से जुड़े सभी अधिकारियों को बुला कर करीब एक घण्टे मीटिंग कर कहा गया है कि कन्नौज इटावा हाईवे चौड़ीकरण को लेकर भरथना नगर में किसी प्रकार की तोड़-फोड़ नही होनी चाहिए। इसके लिए पहले से अतिरिक्त पड़े कलेक्ट्रेड रोड़ को डब्लब कर बाईपास निकालने की तैयारी करें। सांसद श्री कठेरिया ने बताया कि कुछ बर्षो पूर्व भी उक्त हाईवे को चौड़ीकरण करने के नाम पर भरथना के व्यपारियों और गृहस्वामियों को उजाड़ा जा चुका है। इस समस्या को लेकर लगातार उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश सचिव श्रीभगवान पोरवाल के नेतत्व में सैकड़ों व्यापारी भरथना नगर को उजड़ने से बचाये जाने और नगर के बाहर से फिजूल पड़े कलेक्ट्रेड रोड़ को बाईपास बना कर चालू कराये जाने की मांग कर चुके है। उन्होंने कहा है कि वे सुरु से भरथना में लगने बाले जाम की समस्या को लेकर पहले से चिंतित थे। वह स्वम भरथना के बहार से एक बाईपास निकल बाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों

Recommended