मोटरसाइकिल मैकेनिक का बेटा बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, पिता ने यूं दिखाई कामयाबी की राह
  • 4 years ago
story-of-army-lieutenant-sahil-saini-he-is-the-son-of-an-motorcycle-mechanic-kurukshetra

कुरुक्षेत्र। हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के गांव लाडवा के रहने वाले साहिल सैनी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर नाम रोशन कर दिया। साहिल के पिता मोटरसाइकिल मैकेनिक हैं, बेटे की बड़ी कामयाबी पर उनका सीना फख्र से चौड़ा हो गया है। साहिल और उसके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बतौर लेफ्टिनेंट साहिल की पहली पोस्टिंग पंजाब के पठानकोट में हुई है। विगत शनिवार को देहरादून आईएमए ट्रेनिंग सेंटर में स्वयं थल सेनाध्यक्ष ने साहिल कुमार को सितारे लगाकर लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त कराया था।

Recommended