रेलवे स्टेशन मास्टरो ने अपनी मांगों को लेकर रखी 12 घंटो की भुख हडताल

  • 4 years ago
मंदसोर- शामगढ़ रेलवे स्टेशन जो कि दिल्ली से लेकर मुंबई का एक मुख्य मार्ग है। शामगढ़ रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा बताया गया कि आँल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसियन द्वारा केन्द्रीय कार्यकारणी के अनुसार WCR जोन के स्टेशन मास्टरो ने मिलकर अपनी मांगों को लेकर ट्रेनों का संचालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। स्टेशन मास्टरो द्वारा प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड अभियान के बाद ऑन ड्यूटी काम करते हुए 12 घंटो की भुख हडताल रखी। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसियन द्वारा 5 चीज़ो की सरकार से मांग की गई। जुलाई 2021 तक फ्रिज DA को नियमानुसार जारी रखे, 50 लाख का बीमा कवर करे, कैडर का निम्न स्तरीय पदों में मर्जर का विरोध, श्रमिक नियमो में अनावश्यक परिवर्तन का विरोध, एसएनटी के साथ मर्जिंग करना बंद किया जाने की बात कही। सरकार के द्वारा इन फैसलों पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में पूरे भारतवर्ष में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन किसी भी संघर्ष के लिए तैयार है होने की बात कही। 

Recommended