Lockdown में खूब हुई Cigarette की तस्करी, करोड़ों रुपये की विदेशी ब्रांड की खेप जब्त |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Amidst the corona virus Lokdown, a committee of the Federation of Indian Commerce and Industry, FICCI, has made a big disclosure, the FICCI committee said on Monday that cigarette smuggling has increased during the lockdown in the last few months. Enforcement agencies have increased cases of confiscation of imported cigarettes brought through smuggling in the lockdown.

कोरोना वायरस लोकडाउन के बीच भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ यानी फिक्की की एक समिति ने बड़ा खुलासा किया है, फिक्की की समिति ने सोमवार को बताया कि बीते कुछ महीनों मेंलॉकडाउन के दौरान सिगरेट की तस्करी में बड़ा इजाफा हुआ है. लॉकडाउन में प्रवर्तन एजेंसियों ने तस्करी के जरिए लाई गईं आयातित सिगरेट की खेप जब्त करने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

#FICCI #CigarettesSmuggling #Lockdown

Recommended