नेपाल ने भारत की जमीन पर किया कब्जा, 30 पिलर गायब, BSF ने DM को लिखी चिट्ठी

  • 4 years ago
भारत और नेपाल (Indo Nepal) के संबंधों को रोटी और बेटी का नाम दिया जाता रहा है लेकिन इन दिनों नेपाल की तरफ से भारत के लिये घिनौनी साजिश की जा रही है. नेपाल अपनी सीमाए लांघ भारत की जमीन (Land Dispute) पर कब्जा करने का षड्यंत्र रच रहा है. यहां तक कई जगह कब्जा करने की खबर भी आ रही है. भारत के 30 पिलर अचानक गायब हो गए हैं. सीमा सुरक्षा बल ने जिला अधिकारी को पत्र लिखा है. लखीमपुर खीरी से इंडो नेपाल की सीमा से सटा जिला है. जिसमें गौरिफन्टा, तिकुनीया और सम्पूर्णानगर, ये सभी इलाके लखीमपुर खीरी जिले के अन्तर्गत आते हैं. नेपाल की सीमा से जुड़े हैं, जहां की कुछ जगह पर नेपाल की तरह से नो मेन्स लैंड के कई पिलर गायब किए जा चुके हैं. जिसकी खबर लगते ही ssb के अधिकारियों ने लखीमपुर खीरी के जिला अधिकारी को सूचना दी है. जिसके बाद जिला अधिकारी ने इस मामले की जानकारी शासन को भेज दी है. 
#Nepal #India #Lakhimpurkhiri

Recommended