हनुमानजी की पूजा इन आठ परिस्थितियों में भूलकर भी ना करें | Hanuman Ji pooja Rules | Boldsky
  • 4 years ago
Hanuman ji is considered the living deity in the Kali-yuga. It is believed that Hanuman ji will be physically present on this earth till the end of Kalyug. Hanuman ji is a soon to be pleased god. Worshiping them is considered very simple. But many times they forget and sit down while worshiping them. Due to which they do not get the full benefit of worship. Let us know on which occasion Hanuman ji should not be worshiped.

हनुमान जी को कलयुग में जीवित देवता माना गया है। मान्यता है कि हनुमान जी कलयुग के अंत तक इस पृथ्वी पर सशरीर मौजूद रहेंगे। हनुमान जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं। उनकी पूजा करना बहुत ही सरल मानी जाती है। लेकिन कई बार भूलवश उनकी पूजा करते समय छोटी-छोटी भूलकर बैठते हैं। जिसकी वजह से उन्हें पूजा का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। आइए जानते हैं किन-किन मौके पर हनुमान जी पूजा नहीं करनी चाहिए।

#HanumanPooja #Rules
Recommended