बीमार व्यवस्था: इंदौर के अस्पताल से गायब हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज
  • 4 years ago
इंदौर के MTH हास्पिटल का वीडियो वायरल हो रहा है जो प्रबंधन की लापरवाहियों को साफ उजागर कर रहा है। पूरा शहर कोरोना वायरस से जूझ रहा है, लेकिन अस्पतालों से मरीज ही गायब हो रहे हैं, ऐसे में कोरोना से जंग कैसे जीती जाएगी। वीडियो में दिख रही युवती का आरोप है कि उनके 60 वर्षीय परिजन अस्पताल में भर्ती थे, वो कोरोना पॉजिटिव थे, लेकिन जब अस्पताल प्रबंधन से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो कहा गया कि पेशेंट ठीक है उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन परिजनों का कहना है कि पेशेंट घर पहुंचा ही नहीं। वहीं वीडियो में दिख रही दूसरी युवती का आरोप है कि अस्पताल में इलाज के लिए व्यक्ति को ले तो जाते हैं पर उसे ले जाकर बस पटक देते हैं दो दो दिन तक मरीज का कोई इलाज नही करता। न घर के व्यक्ति को अंदर जाने देते हैं न ही मिलने देते हैं न आम आदमी की सुनवाई होती हैं और डॉक्टरों की लापरवाही का खामियाजा भी आम आदमियों को भुगतना पड़ता है। और लोगों की जब मौत हो रही है। पेशेंट के स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती, मौत होने पर ही बताया जा रहा है। वाकई यह वीडियो सिस्टम की लापरवाही को दिखा रही है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो संक्रमण की चैन तोड़ना मुश्किल हो जाएगा।
Recommended