Qissa Cricket ka : Thisara Perera drops catch and Rohit Sharma scored 264 runs vs SL|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
No dropped catch in ODI cricket has proved to be more costly in terms of runs than Thisara Perera letting one go off Rohit Sharma’s bat during the latter’s record-smashing innings of 264 at Kolkata. Rohit was batting on 4 at the time and he went on to add another 260 runs to his kitty. The stylish batsman struggled through the initial stages of his epic knock and nearly gave it away as he skied one straight in the direction of third man. Perera, however, made a complete meal of a simple chance much to the dismay of bowler Shaminda Eranga.

कैच कितना महत्वपूर्ण होता है, ये किसी भी टीम को तब पता चलता है जब जीवनदान मिले उस बल्लेबाज के बल्ले से कोई बड़ी पारी निकलती है और टीम को जीत दिला देती है. कैच छोड़ना कभी-कभी इतना महंगा पड़ सकता है ये श्रीलंका से कोई जाके पूछे. जब चार रन के स्कोर पर तिसारा परेरा ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया था. और पता है इसके बाद क्या हुआ? इसके बाद रोहित शर्मा ने 260 रन और जोड़ दिए. और बन गया इतिहास. वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी और वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बन गया. 264 रनों की पारी रोहित शर्मा ने खेली. अब थोड़ा आपको विस्तार से इस मैच के बारे में बताते हैं. 13 नवंबर 2014. सीरीज का चौथा वनडे मैच इडेन गार्डन के मैदान पर. उस मैच में कप्तान थे विराट कोहली.

#ThisaraPerera #RohitSharma #INDvsSL
Recommended