Mohammad Azharuddin reveals Sourav Ganguly was most disciplined Player | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Mohammad Azharuddin, during the chat, came out in support of Sourav Ganguly and said that media reports regarding Sourav Ganguly being indisciplined was entirely 'fabricated' and nothing as such happened on the ground. The media back then had speculated that during the Benson and Hedges Cup in Australia during the 1991-92 season, the then-debutant for India, Sourav Ganguly refused to carry drinks when he wasn't playing in the starting XI.

ऐसा माना जाता रहा है कि सौरव गांगुली अनुशासनहीन थे. वार्मअप नहीं करते थे. अपनी मनमानी करते थे. नेट प्रैक्टिस के लिए लेट से मैदान पहुँचते थे. खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लेते थे. ऐसा लोगों का कहना था और हमेशा से यही बात सुनते आए हैं कि अगर उस जमाने में यो यो टेस्ट होता तो शायद गांगुली के साथ आधी टीम नहीं खेल पाती। पर इसके इतर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जवाब दिया है. अजहरुद्दीन ने बातों को सिरे से खारिज कर दिया है और बताया कि सौरव गांगुली अनुशासन में रहने वाले खिलाड़ी थे. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक फेसबुक लाइव के दौरान अपने और गांगुली के रिश्तों पर खुलकर बात की और कई चौंकाने वाली बातें भी बताई.

#Azaharuddin #SouravGanguly #TeamIndia
Recommended