Covid-19 : Corona Patients की मौत पर सवाल, Delhi सरकार और MCD के आंकड़ों में अंतर | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Corona virus in the country is not taking the name of havoc. Everyday thousands of patients positive with corona virus are being confirmed in the country. At the same time, corona infection is also increasing in the capital Delhi. Now the MCD has once again released the cremation figures of corona infected corpses. Jai Prakash, chairman of the Standing Committee of North Delhi Municipal Corporation, claimed that the bodies of 2,098 corona victims have been cremated in Delhi by 10 June.

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज हजारों की संख्या में देश में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. अब एमसीडी ने एक बार फिर कोरोना संक्रमित शवों के दाह संस्कार के आंकड़े जारी किए हैं. नॉर्थ दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन जय प्रकाश ने दावा किया कि 10 जून तक दिल्ली में 2,098 कोरोना पीड़ितों के शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है।

#CoronaPatients #KejriwalGovernment #oneindiahindi
Recommended