Umesh Yadav opens up on getting less opportunity to play for Team India | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Having made international debut in 2011, Umesh Yadav has been more of Test prospect than limited-overs. Umesh’s death-bowling in white-ball cricket has come under the scanner, having played 82 limited-overs fixtures. As far as the most extended version goes, he has taken 144 scalps in 46 games at 30.47. mesh Yadav asserts that his mental strength makes a massive difference. The Vidharba-pacer isn’t much concerned about who gets the nod since anything is possible in this game.

उमेश यादव के करियर पर अगर नजर डालेंगे तो पता चलता है कि कभी ये गेंदबाज स्थायी रूप से अपनी जगह नहीं बना सका. 2015 विश्वकप उमेश यादव तीनों फॉर्मेट खेल रहे थे. मगर, बुमराह और शमी ने बीते कुछ सालों में जिस तरीके से प्रदर्शन किया है. इसकी वजह से उमेश यादव को अब टेस्ट टीम में भी जगह नहीं मिल रही है. अगर, इशांत शर्मा, बुमराह और शमी में कोई एक गेंदबाज न खेल रहा हो. तभी उमेश यादव को मौका मिल पाता है. वरना, बेंच पर बैठकर अपने मौके का इंतजार कर रहे होते हैं. उमेश ने पीटीआई को कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं मानसिक रूप से काफी मजबूत हूं और यह काफी अंतर पैदा करता है. उमेश ने कहा,‘‘मैं इन चीजों को अधिक तवज्जो नहीं देता कि किसे खेलने का मौका मिलेगा या मुझे रिजर्व खिलाड़ियों में बैठना पड़ेगा. यह खेल है जहां कुछ भी संभव है.’’

#UmeshYadav #TeamIndia #IshantSharma
Recommended