Corona Crisis: PM Modi ने Local से Vocal के साथ तय किया ये टारगेट | ICC Annual Day | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Prime Minister Narendra Modi addressed the special program of the Indian Chamber of Commerce. On this occasion, PM Modi said that in today's time it is necessary for the country to be self-sufficient, its dependence on other countries will have to be reduced. Regarding self-reliant India, the Prime Minister said that the things that we have to order from abroad, we have to consider how they are made in our country and then how we should export them. The PM said that this is the time to be vocal for the local.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के विशेष कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज के वक्त में देश का आत्मनिर्भर होना जरूरी है, दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता कम करनी होगी. आत्मनिर्भर भारत को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो चीज़ें हमें विदेश से मंगवानी पड़ती है, हमें विचार करना होगा कि वो हमारे देश में कैसे बने और फिर कैसे हम उसका निर्यात करें. पीएम ने कहा कि यही वक्त है कि लोकल के लिए वोकल हुआ जाए.

#PMModi #LocalVocal #oneindiahindi
Recommended