Virat Kohli's Century vs New Zealand in Emerging Cup was turning point of his career|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Virat Kohli scored an unbeaten 123 against New Zealand A, a knock which helped him make the senior side. It was this innings that prompted Dilip Vengsarkar to pick Virat Kohli to represent the Indian team. Vengsarkar happened to be present at the venues of the various games in which India featured during the Emerging Players tournament. As per the strategies discussed by the committee, they were keen on picking youngsters for the senior team, and one man who fit the bill was Virat Kohli. that particular century against New Zealand was enough to elevate Virat Kohli's stature in the eyes of Vengsarkar as he was heavily impressed by the temperament of the youngster.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बारे में हर कोई जानता है कि कैसे वो अंडर-19 टीम का सफर करके भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई. और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर हमेशा के लिए टीम के स्थायी मेंबर बन गए. लेकिन, क्या विराट कोहली के लिए सब कुछ इतना आसान था. तो जवाब आता है बिलकुल नहीं. शुरुआती समय में जब कोहली टीम इंडिया में आए थे तो उनके लिए सही पोजीशन नहीं बचा था. बावजूद इसके उन्होंने निरंतरता और अपने कप्तान का भरोसा जीतकर नंबर चार पर बल्लेबाजी करने लगे. सचिन तेंदुलकर के जाने के बाद कोहली ने तीसरे नंबर की जगह को अपना बना लिया और अब वनडे क्रिकेट इतिहास के वो सबसे बेस्ट नंबर 3 बल्लेबाज हैं. न सिर्फ नंबर तीन बल्कि ऑल टाइम ODI ग्रेट में कोहली को शुमार किया जाता है.

#ViratKohli #TeamIndia #NewZealand
Recommended