Gujarat Gir Forest में बढ़ी एशियाई शेरों की आबादी, PM Modi ने दी बधाई | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The population of the Asiatic lion has increased in the Gir forest area of ​​Gujarat. Prime Minister Narendra Modi himself gave this information in a tweet. Sharing pictures of lions, Prime Minister Narendra Modi tweeted that on increasing number of lions in Gir Wildlife Sanctuary, there are two very good news, the population of Asiatic lion living in Gir forest of Gujarat has increased by about 29 percent. Their living has increased by 36 percent. Prime Minister Modi wrote in his tweet, "Congratulations to the people of Gujarat and all those people whose efforts have led to this great achievement."

गुजरात के गिर वन इलाके में एशियाई शेर की आबादी बढ़ गई है. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में दी. गिर वन्यजीव अभयारण्य में शेरों की संख्या बढ़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए शेरों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि दो बहुत अच्छी खबरें हैं, गुजरात के गिर वन में रहने वाले एशियाई शेर की आबादी लगभग 29 फीसद तक बढ़ गई है. इनके रहने के दायरे में 36 फीसदी का इजाफा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "गुजरात के लोगों और उन सभी लोगों के लिए बधाई जिनके प्रयासों से यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है."

#Gujarat #GujaratGirForest #PMModi
Recommended