ग्रामीण महिलाओ ने पंचायत में दिया धरना और की नारेबाजी
  • 4 years ago
मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत टकरावत मे पंचायत के सामने गांव की कई महिलाओ ने पानी के खाली बर्तन लाकर नारेबाजी की मगर फिर भी ग्रामीण जन उदासीन नजर आये, क्योंकि धरना देने के बावजूद भी जिम्मेदार मोके पर नहीं पहुंचे। पंचायत में भी ताला लगा रखा था। ग्रामीण जनो ने पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा की पंचायत मे नल जल योजना के अंतर्गत ग्राम मे नल लगाए गए है परन्तु काफ़ी समय से ख़राब पड़ी है। पंचायत की उदासीनता के कारण उसे आज तक ठीक नहीं कराया गया, जिससे गांव के लोगो को पानी को लेकर काफ़ी समस्या आ रही है। ग्रामीणों ने यह भी बताया की हम 2-2 किलोमीटर दूर से पानी ला रहे है। इसी से मजबूर होकर हमे यहां धरना देकर सोये। पंचायत के जिम्मेदारो को जगा रहे है। ग्राम पंचायत सचिव कैलाश चंद राठौड़ ने बताया कि हमने पानी की समस्या को लेकर पीएचई विभाग को अवगत करा दिया गया है, 2 दिन में हल हो जाएगा।
Recommended