श्रम राज्य मंत्री ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

  • 4 years ago
कोरोना संक्रमण की मुश्किल घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सहायता और उनकी जिंदगी आसान बनाने वाले कोरोना योद्धाओं का हर कोई शुक्रगुजार है। इसी कड़ी में बुधवार को नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र में एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि संकट के इस समय में समाज का प्रत्येक वह व्यक्ति सम्मान करने के योग्य है, जो कोरोना वॉरियर्स के रूप में जो अपने जीवन को जोखिम में डालकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।
नीमराणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का आयोजन
श्रम राज्य मंत्री जूली बुधवार को नीमराणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ईपीआईपी पार्क में स्थित रीको कार्यालय में कोरोना योद्धाओं के लिए आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कहा कि कोरोना संक्रमण पूरी मानवता के लिए चुनौती बन रहा है। इसलिए कोरोना से जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धा बनकर लड़ रहे सभी सरकारी व गैर सरकारी व्यक्ति सम्मान के पात्र हैं।

Recommended